गश्त के दौरान बाइक सवारों के पास मिला था नोटों से भरा बैग -हवाला की आशंका में पकड़े गये साढ़े 17 लाख चोरी के निकले

During the patrolling, the bike riders found a bag full of notes - fear of theft
गश्त के दौरान बाइक सवारों के पास मिला था नोटों से भरा बैग -हवाला की आशंका में पकड़े गये साढ़े 17 लाख चोरी के निकले
गश्त के दौरान बाइक सवारों के पास मिला था नोटों से भरा बैग -हवाला की आशंका में पकड़े गये साढ़े 17 लाख चोरी के निकले

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर रिछाई में बीती रात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की नजर बाइक सवारों पर पड़ी जिनके पास मिले बैग से  नोटों की गड्डियाँ बरामद की गयीं। बैग में 17 लाख 76 हजार रुपये नकदी रखे हुए थे। प्रारंभिक जाँच में पकड़ी गयी रकम हवाला की होने की आशंका नजर आ रही थी लेकिन सघन पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने रिश्तेदार के घर से रकम चोरी करके लाना कबूल किया। पूछताछ के बाद अधारताल पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण आयकर विभाग को सौंपा है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी अगम जैन ने दी। इस दौरान सीएसपी अशोक तिवारी भी मौजूद थे। 
इस संबंध में बताया गया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शहर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पेट्रोलिंग गश्त पर निकली पुलिस टीम को रात 1 बजे के करीब  रिछाई मोड़ पर बाइक सवार नजर आये जो पुलिस वाहन देखकर एक गली में मुड़ गये संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। पूछताछ में बाइक क्रमांक एमपी 20 केपी 0258 के सवारों ने अपने नाम जितेंद्र सिंह उर्फ बग्गा पिता महेंद्र सिंह पंजाबी, राजेश भसीन उर्फ पप्पू पंजाबी एवं इंद्रपाल सिंह पिता स्व. अमरजीत सिंह होना बताया। उनके पास एक बैग था जिसे खोलकर देखे जाने पर उसमें नोटों की गड्डियाँ भरी हुई थीं। नोटों के संबंध में उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर पकड़कर थाने लाया गया। बैग में भरे नोट 17 लाख 76 हजार 9 सौ रुपये थे, हवाला के होने का 
संदेह होने पर धारा 102 के तहत जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया। जानकारों का कहना है कि आगे की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों का अहम रोल होगा।
साली के घर से चुराई रकम - थाने में सघन पूछताछ किए जाने पर जितेंद्र सिंह उर्फ बग्गा ने बताया कि वह सनातन मंदिर गोरखपुर के पास रहता था। वह सात साल पहले शहर छोड़कर चला गया था और बारामती पुणे में रहने लगा था। उसकी साली बाला सिंह भी पुणे में ही रहती है यह रकम उसने साली के घर से चोरी करके लाया था। 
जमीनी मामला निपटाने गये थे कटनी  - पूछताछ में मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह साली के घर से रकम चोरी कर जबलपुर आया था। यहाँ कटनी में उसका कोई जमीन संबंधी विवाद है। उक्त मामले को  निपटाने के लिए अपने दो साथी राजेश भसीन उर्फ पप्पू पंजाबी उम्र 55 वर्ष पुणे महाराष्ट्र व इंद्रपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी के साथ कटनी गया था। कटनी में वे जिससे मिलने गये थे वह नहीं मिला और तीनों वापस जबलपुर लौट रहे थे।
 

Created On :   11 Oct 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story