- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवाजी पार्क में दशहरा रैली विवाद,...
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली विवाद, उद्धव ठाकरे गुटवाली शिवसेना पहुंची हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट कि शिवसेना ने शिवाजी पार्क में वार्षिक दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका शिवसेना के सचिव अनिल देसाई ने दायर की हैं। याचिका में दावा किया गया है कि शिवसेना की ओर से दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क में रैली आयोजन की मांग को लेकर पिछले माह ही मुंबई महानगरपालिका(मनपा) के पास आवेदन किया गया था लेकिन मनपा ने अब तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है। इसलिए मजबूरन अदालत में याचिका दायर करनी पड़ी है।
बुधवार को न्यायमूर्ति आरडी धानुका व न्यायमूर्ति कमल खाता की खंडपीठ के सामने याचिका का उल्लेख कर तत्काल सुनवाई के लिए आग्रह किया गया। किंतु खंडपीठ ने गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई रखी है।
अधिवक्ता जोयल कार्लोस के माध्यम से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे की अगुवाई वाली सुनवाई शिवेसना 1966 से शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन कर रही है। मनपा ने कभी रैली की अनुमति के लिए मना नहीं किया है। गौरतलब है शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजन को लेकर उद्धव ठाकरे व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गुटवाली शिवसेना के बीच खीचतान चल रही है। याचिका में कहा गया है कि मनपा के पास ऐसा कोई कारण नहीं है जिसके चलते शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति के लिए 22 अगस्त व 26 अगस्त 2022 को दिए गए आवेदन को वह अस्वीकार कर दे।
याचिका के अनुसार राज्य सरकार की ओर से 20 जनवरी 2016 को जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में दशहरा रैली की अनुमति देने में विलंब करना पूरी तरह से आधारहीन है। याचिका में मांग की गई है कि मनपा को 72 घंटे पहले शिवाजी पार्क में 5 अक्टबूर की दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति देने के लिए कहा जाए। ताकि रैली के लिए जरुरी इंतजाम किए जा सके। याचिका में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने अनुमति के लिए पहले मनपा के पास आवेदन किया है। इसलिए उसे पहले अनुमति प्रदान की जाए। क्योंकि वह कई दशकों से रैली का आयोजन कर रही है।
गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना के चलते उध्दव ठाकरे के गुटवाली शिवसेना की दशहरा रैली आनलइन आयोजित की गई थी। जबकि साल 2021 में षणमुखानंद सभागृह में रैली का आयोजन किया गया था। इन दो अपवादों को छोड़ दिया जाए तो शिवसेना की दशहरा रैली का आयोजन हमेशा शिवाजी पार्क में किया गया है।
Created On :   21 Sept 2022 7:55 PM IST