अनुमति न मिलने पर भी शिवाजी पार्क में ही आयोजित होगी दशहरा रैली

Dussehra rally will be held in Shivaji Park even if permission is not given
अनुमति न मिलने पर भी शिवाजी पार्क में ही आयोजित होगी दशहरा रैली
उद्धव गुट अनुमति न मिलने पर भी शिवाजी पार्क में ही आयोजित होगी दशहरा रैली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए मुंबई मनपा की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर आक्रामक हो गया है। मंगलवार को शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई मनपा के जी-उत्तर कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। मगर मुंबई मनपा की ओर से शिवसेना को कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इससे नाराज शिवसेना के उपनेता तथा मुंबई मनपा के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य ने कहा कि मुंबई मनपा से अनुमति मिले अथवा न मिले, शिवसेना की की ओर से शिवाजी पार्क मैदान में ही दशहरा रैली आयोजित की जाएगी। मिलिंद ने कहा कि शिवसेना ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए मुंबई मनपा को बीते 22 अगस्त को पत्र दिया था। लेकिन एक महीने बाद भी मुंबई मनपा की ओर से ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि मुंबई मनपा प्रशासन पर दबाव है। मिलिंद ने कहा कि मुंबई मनपा के अफसरों ने मुझे बताया है कि उन्होंने रैली की अनुमति को लेकर गत 16 सितंबर को विधि व न्याय विभाग से राय मांगा है। लेकिन विधि व न्याय विभाग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। मिलिंद ने कहा कि हमें मनपा के अफसरों ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अपने फैसले के बारे में अवगत कराएंगे। लेकिन हम लोगों को मुंबई मनपा प्रशासन पर विश्वास नहीं है। मिलिंद ने कहा कि शिंदे गुट को बांद्रा में स्थित बीकेसी मैदान में रैली करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को रैली के आयोजन की अनुमति जानबूझकर नहीं दी जा रही है। 
 

Created On :   20 Sept 2022 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story