- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्ट्रेट में लगी पहली से आठवीं तक...
कलेक्ट्रेट में लगी पहली से आठवीं तक के 12 शिक्षकों की ड्यूटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कक्षा पहली से आठवीं तक का परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित करना है। इसके लिए गत दिनों डीपीसी आरपी चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया था, जिसमें जिक्र था कि प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को विद्यार्थियों को जारी बुकलेट का मूल्यांकन 25 मार्च तक हर हाल में करना है। उसके बाद हर विद्यार्थी का अलग-अलग प्रगति पत्रक तैयार किया जाएगा। इधर विडम्बना ये है कि 12 शिक्षकों की ड्यूटी कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा में कार्य में लगा दी गई है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत ये शिक्षक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक यहाँ मौजूद रहेंगे और स्थानीय निर्वाचन तथा सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण व निराकरण की स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। अब विचारणीय प्रश्न ये है कि जब शिक्षक कलेक्ट्रेट में ड्यूटी करेंगे तो फिर स्कूलों में बुकलेट का मूल्यांकन किस तरह हो पाएगा और समय पर परिणाम कैसे जारी हो सकेगा।
·
Created On :   22 March 2021 3:26 PM IST