ई कार्ड जरूरी : जिले के 3 लाख 77 हजार परिवारों का होगा मुफ्त इलाज

E-card required: 3 lakh 77 thousand families in the district will get free treatment
ई कार्ड जरूरी : जिले के 3 लाख 77 हजार परिवारों का होगा मुफ्त इलाज
ई कार्ड जरूरी : जिले के 3 लाख 77 हजार परिवारों का होगा मुफ्त इलाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत जिले के 3 लाख 77 हजार पात्र परिवार 5 लाख तक मुफ्त इलाज कर सकते हैं। जन स्वास्थ्य योजना के लाभ के लिए परिवार के सभी सदस्यों का ई कार्ड होना जरूरी है। आपले सरकार सेवा केंद्र अथवा कॉमन सर्व्हिस सेंटर से ई-कार्ड (पहचान पत्र) तैयार करने का आह्वान जिलाधीश अश्विन मुदगल ने किया। प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत जिले के करीब 9 लाख पात्र लाभार्थियों को 971 बीमारियों का इलाज पूरीतरह निशुल्क होगा। सामाजिक, आर्थिक व जातिनिहाय जनगणना के लाभार्थी परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री की आेर से पत्र भेजा गया है। इस पत्र के साथ राशन कार्ड, अन्य दस्तावेज, दो पासपोर्ट फोटो कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करके लाभार्थी अपना ई-कार्ड (पहचान पत्र) बनवा सकते है। ई-कार्ड बनाने के लिए केवल 30 रुपए खर्च आएगा। जिले के करीब 26 अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा।

प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना व महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना ऐसी दोनों योजनाआें पर अमल एक साथ किया जाएगा। शासकीय व निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा। प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के लाभ के लिए परिवार ई-कार्ड तैयार करने के लिए तहसील के स्वास्थ्य सेवक, सेविका, आशा वर्कर के माध्यम से प्रधानमंत्री के पत्रों का वितरण किया गया। पात्र परिवारों की सूची ग्रामपंचायत में उपलब्ध है। यह योजना शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों के लिए है। 

Created On :   29 July 2019 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story