- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ई-कैटरिंग - चलती ट्रेन में...
ई-कैटरिंग - चलती ट्रेन में यात्रियों को आज से मिलेगा मनपसंद लजीज भोजन

यात्रियों की माँग पर मार्च से बंद सेवाएँ शुरू करने का लिया गया निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोनाकाल के करीब 10 महीने बीत जाने के बाद रेलवे में ई-कैटरिंग आज से शुरू होने जा रही है, जिसमें चलती ट्रेन में यात्रियों को अब मनपसंद लजीज भोजन की सुविधा मिल सकेगी। सूत्रों के अनुसार यात्रियों ने आईआरसीटीसी से ई-कैटरिंग शुरू करने की माँग की थी, जिस पर निर्णय लेते हुए ट्रेनों में ताजे भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। ई-कैटरिंग के तहत अभी तक यात्रियों को रेडी टू ईट फूड उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन आज से यात्री अपने मनपसंद भोजन का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। सूत्रों का कहना है िक कोरोना की दस्तक के बाद जब ट्रेनों के चलने का सिलसिला शुरू हुआ, उसके बाद से यात्रियों द्वारा कैटरिंग के भोजन से परहेज किया जा रहा था। यात्री अपने घरों में बना भोजन साथ लेने में अधिक विश्वास कर रहे थे, लेकिन अब हालात बेहतर हो चले हैं और गाडिय़ाँ भी काफी हद तक पटरी पर लौट आई हैं, इसलिए यात्रियों को ताजा, गर्म और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए रेलवे द्वारा ई-कैटरिंग की शुरूआत की जा रही है।
हमसफर क्लोन 2 अप्रैल तक चलती रहेगी
जबलपुर से होकर चलने वाली सिकंदराबाद दानापुर क्लोन हमसफर 2 अप्रैल तक चलती रहेगी। जिससे जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार क्लोन ट्रेन सिकंदराबाद से शाम 4.15 बजे चलेगी जो बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी होते हुए रात 12 बजे जबलपुर पहुँचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद कटनी की ओर रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन दानापुर से शाम 6.20 बजे चलकर रात 12 बजे जबलपुर पहुँचेगी।
Created On :   1 Feb 2021 2:07 PM IST