मध्य रेलवे की लक्ष्य से 41 करोड़ ज्यादा हुई आय   

Earned 391 crores from junk, 41 crores more than the target of Central Railway
मध्य रेलवे की लक्ष्य से 41 करोड़ ज्यादा हुई आय   
कबाड़ से कमाए 391 करोड़ मध्य रेलवे की लक्ष्य से 41 करोड़ ज्यादा हुई आय   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के चलते रेलवे को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान लोकल ट्रेनों सहित लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ पर मध्य रेलवे के लिए राहत की बात यह है कि भंगार से होने वाली कमाई इस साल लक्ष्य से 41 करोड़ ज्यादा यानी 391 करोड़ 43 लाख हुई है।  

मध्य रेल ने "जीरो स्क्रैप’ अभियान शुरू कर  यह सुनिश्चित किया है कि मध्य रेल में प्रत्येक मंडल, कारखाना और शेड स्क्रैप सामग्री से मुक्त हो। कोरोना महामारी के बावजूद मध्य रेल ने वर्ष 2020-2021 के दौरान 350 करोड़ रुपये के स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को पार कर 391.43 करोड़ रुपये का स्क्रैप बेचा है, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक है। 

मध्यरेल्वे के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए 400 करोड़  स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। इन स्क्रैप सामग्री में स्क्रैप रेल, पर्मानेंट वे सामग्री, खराब कोच, वैगन और लोकोमोटिव आदि शामिल हैं। मध्य रेल ने 8.65 करोड़ रुपये की आय के साथ ई-नीलामी के माध्यम से "जैसा है जहां है आधार’ पर छोड़े गए सामग्री का निपटान किया है।

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक लाहोटी ने कहा कि स्क्रैप की बिक्री से न केवल राजस्व अर्जित करने में मदद मिल रही है बल्कि इससे परिसर का बेहतर रख-रखाव हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य  रेल विभिन्न स्थानों पर चिन्हित सभी स्क्रैप सामग्री को बेचने के लिए मिशन मोड में काम करेगा। 

 

Created On :   16 Aug 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story