हवा का पूर्वी रुख, दिन की ठण्ड से मिली राहत

Eastern wind direction, relief from cold of day
हवा का पूर्वी रुख, दिन की ठण्ड से मिली राहत
हवा का पूर्वी रुख, दिन की ठण्ड से मिली राहत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुछ दिनों तक दिन के वक्त भी तीखी ठण्ड का जो अहसास हो रहा था उसमें शनिवार को कुछ कमी आई। दिन में हल्की धूप का अहसास बढ़ गया, हालाँकि रात के वक्त न्यूनतम तापमान में किसी तरह का विशेष बदलाव नहीं हुआ है। हल्का परिवर्तन जो सर्दी में हो रहा उसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि हवा का रुख पूरी तरह से उत्तरी नहीं है, इसलिए ठण्ड कुछ कम हुई है। अभी हवाओं का रुख उत्तर के साथ पूर्वी 2 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से है। बर्फीली उत्तरी हवाओं के साथ पूर्व की हवा मिलने से तीखापन कुछ कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी कहते हैं किअभी तीन दिनों तक कुछ ऐसा ही मौसम दर्ज होगा। इसके बाद एक बार फिर परिवर्तन आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार हल्के बदलाव की वजह एक यह भी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। पूरे प्रदेश में कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है। जबलपुर में ही अधिकतम तापमान शनिवार को 25.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। प्रदेश में उमरिया में सबसे कम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।  आने वाले 24 घण्टों में मौसम आसपास के जिलों में शुष्क रहने की संभावना है। 
यहाँ पारे से अलग अहसास
जबलपुर में कुछ ऐसे स्थान हैं जहाँ पर पारे की चाल से भी ज्यादा ठण्ड महसूस की जाती है। दर्ज होने वाले तापमान से यहाँ पर कुछ कम तापमान होता है। इसमें प्रमुख रूप से खमरिया का जंगली क्षेत्र, इसी के साथ नर्मदा के जितने भी घाट हैं वहाँ पर तापमान 1 से 2 डिग्री तक नीचे होता है।

Created On :   17 Jan 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story