शिंदे ने कहा - तीन महीने फोड़े पटाखों की गूंज आज भी दे रही है सुनाई

Echo of firecrackers that burst for three months is still being heard - Shinde
शिंदे ने कहा - तीन महीने फोड़े पटाखों की गूंज आज भी दे रही है सुनाई
तंज शिंदे ने कहा - तीन महीने फोड़े पटाखों की गूंज आज भी दे रही है सुनाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दीपावली उत्सव पर सोमवार से राज्य भर में पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन हमने तीन महीने पहले ही पटाखे फोड़ दिए हैं। उन पटाखों की आवाज अब भी गूंज रही है। हमारे विरोधी उस पटाखे के आवाज का डेसिबल आज भी माप रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शिवसेना से बगावत का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने बेधड़क अपना कार्यक्रम किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाणे के राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में आयोजित दिवाली पहाट कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री था। आज जो फैसले हमने लिए हैं वह फैसला पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार भी ले सकती थी। लेकिन शायद इच्छा शक्ति की कमी रही होगी। शिंदे ने कहा कि मेरे दिमाग में अब भी मुख्यमंत्री बन जाने की बात नहीं आई है। मैं खुद को अब भी कार्यकर्ता समझता हूं। कुछ लोग टिप्पणी करते हैं कि मैं गणेश उत्सव और नवरात्र उत्सव में हर जगह पंडालों में जाता हूं। पर मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है। मैं कार्यकर्ता के रूप में हर जगह जाता रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार बदल गई है। अब ठाणे में बदलाव नजर आएगा। ठाणे के लोगों ने हमेशा शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे और शिवसेना के दिवंगत नेता आनंद दिघे का साथ दिया है। मैं ठाणे की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं। मुझे ठाणे सहित पूरे राज्य में अच्छा काम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाणे से बोरिवली तक 10 किमी का एक टनल बनाने का फैसला लिया गया है। इससे ठाणे से बोरिवली का सफर 15 मिनट में पूरा हो सकेगा। 
 

Created On :   25 Oct 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story