कोरोना से देश की सबसे समृद्ध मनपा की आर्थिक सेहत हुई खराब, फिक्स्ड डिपॉजिट निकालने की नौबत

Economic health deteriorated of the countrys most prosperous BMC due to corona
कोरोना से देश की सबसे समृद्ध मनपा की आर्थिक सेहत हुई खराब, फिक्स्ड डिपॉजिट निकालने की नौबत
कोरोना से देश की सबसे समृद्ध मनपा की आर्थिक सेहत हुई खराब, फिक्स्ड डिपॉजिट निकालने की नौबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी ने देश की सबसे समृद्ध महानगरपालिका (बीएमसी) की आर्थिक सेहत खराब कर दी है। इस महामारी के चलते बीएमसी को अपेक्षित राजस्व में केवल 10 फीसदी मिल सका है। इसके चलते बीएमसी को अपना फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ना पड़ रहा है। मनपा को फिक्स्ड डिपॉजिट से डेढ़ हजार रुपए निकालने पड़े हैं। 52 हजार करोड़ के और फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने का फैसला लिया गया है। देश के सर्वाधिक कोरोनाग्रस्त इलाके के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मनपा को उठाना पड़ा है।

Created On :   21 Sept 2020 12:32 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story