- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी की कार्रवाई : सिनेमा हाल-होटल...
ईडी की कार्रवाई : सिनेमा हाल-होटल सहित मिर्ची परिवार की 22 करोड़ की संपत्ति जब्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया सरगना रहे इकबाल मिर्ची के परिवार से जुड़ी 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई में स्थित न्यू रोशन टाकीज नाम का एक सिनेमा हॉल और एक होटल है। इसके अलावा पंचगनी में निर्माणाधीन होटल, फार्म हाउस और साढ़े तीन एकड़ जमीन भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग कानून के तहत जब्त करने के आदेश भी मंगलवार को जारी किए गए हैं।सात बैंक खातों में रखी गई रकम भी जब्त की गई है। मंगलवार को जब्त की गई कुल संपत्तियों की कीमत 22 करोड़ 42 लाख रुपए है। ईडी अब तक इकबाल मिर्ची के परिवार से जुड़ी 798 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। जब्त की गई संपत्तियों में परिवार की विदेश में स्थित 203 करोड़ रुपए की संपत्ति भी है। इकबाल मिर्ची की साल 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। वह अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता था और उसके नशीले पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली के कारोबार को संभालता था।
अब तक जब्त हो चुकी है 798 करोड़ की प्रापर्टी
अवैध कारोबार से इकबाल मिर्ची ने देश विदेश में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जमा की थी। मिर्ची की काफी संपत्तियां देश के भीतर भी हैं जो उसकी मौत के बाद उसके परिवार वालों के नाम है। ईडी ने पिछले साल मिर्ची के परिवार वालों और उससे जुड़े दूसरे आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए कानून के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। पिछले साल दिसंबर महीने में ईडी ने मामले में आरोपपत्र भी दायर किया था। इस मामले में इकबाल मिर्ची के बेटों आसिफ मेमन, जुनैद मेमन और उसकी पत्नी हाजरा मेमन के खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किए गए हैं।
Created On :   20 Oct 2020 8:48 PM IST