- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना सांसद की मुश्किलें बढ़ी,...
शिवसेना सांसद की मुश्किलें बढ़ी, सांसद भावना गवली के करीबी सईद खान गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यवतमाल-वाशिम से शिवसेना सांसद भावना गवली की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग मामले में गवली के करीबी और उनकी कंपनी के निदेशक सईद खान को गिरफ्तार कर लिया है। गवली से जुड़े ट्रस्ट महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की वित्तीय अनियमितता और मनी लांडरिंग के मामले में खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इस ट्रस्ट को अब कंपनी में बदल दिया गया है। पिछले महीने ईडी ने मामले में यवतमाल, वाशिम और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हरीश सारडा नाम के पूर्व शिवसैनिक ने गवली के खिलाफ ईडी में शिकायत की थी। सारडा की शिकायत और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। मामले में सईद समेत कुछ लोगों को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने खान को गिरफ्तार कर लिया। सारडा ने कहा कि मामले की जांच कर रही ईडी सही रास्ते पर है और अलगे दो महीने में सारे दोषी सलाखों के पीछे होंगे। सारडा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आरोपियों को संरक्षण देने वाले वाशिम के डीवायएसपी यशवंत केडगे पर भी जल्द ही ईडी कार्रवाई करेगी।
खान ने की थी मेरी हत्या की कोशिशः सोमैया
गवली के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उठाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर लिखा कि वाशिम में मेरी हत्या की कोशिश के मुख्य साजिशकर्ता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि सईद खान शिवसेना सांसद भावना गवली का करीबी और पार्टनर है। बता दें कि कथित घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए वाशिम दौरे के दौरान सौमैया की कार पर स्याही फेंकी गई थी। भावना गवली पर अपनी कंपनियों और ट्रस्ट के जरिए 55 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है।
Created On :   28 Sept 2021 7:34 PM IST