- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल देशमुख को ईडी ने फिर भेजा समन,...
अनिल देशमुख को ईडी ने फिर भेजा समन, सोमवार को पेश होने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने में नाकाम रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन भेजा है पूछताछ के लिए बुलाया है। देशमुख को सोमवार को मुंबई स्थित ईडी ऑफिस पहुंचकर जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने को कहा गया है। अनिल देशमुख के साथ-साथ ईडी ने उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी समन भेजकर सोमवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया है। जबरन वसूली मामले में मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी इससे पहले देशमुख को तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है। लेकिन वे कोरोना संक्रमण, उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर जांच एजेंसी से ऑफिस नहीं पहुंचे।
देशमुख ने अपने वकील के जरिए जांच एजेंसी से ऑनलाइन बयान दर्ज करने का आग्रह किया था लेकिन ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया। देशमुख की पत्नी और बेटे को भी ईडी पहले समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। बता दें कि मुंबई के रेस्टारेंट और बारो से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोपों के मामले में दर्ज सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ईडी देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घरों पर छापेमारी के साथ उनकी करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की है।
Created On :   30 July 2021 8:46 PM IST