पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे मनीलांड्रिग में सक्रिय रुप से शामिल

ED claims - Former Home Minister Anil Deshmukhs son actively involved in money laundering
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे मनीलांड्रिग में सक्रिय रुप से शामिल
ईडी का दावा पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे मनीलांड्रिग में सक्रिय रुप से शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेष मनीलांड्रिग में संक्रिय रुप से शामिल था और इसमें बेटे ने अपने पिता देशमुख का सहयोग करते हुए उनके अवैध पैसों को दान के रुप में दर्शाया था। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख के बेटे ऋषिकेष की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए मुंबई की विशेष अदालत में यह दावा किया। कोर्ट में ऋषिकेष कि ओर से दायर किए गए अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। 

जमानत आवेदन में ऋषिकेष ने ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताया है और गिरफ्तारी से राहत देने का आग्रह किया है। उन्होंने ईडी द्वारा मामले की जांच को लेकर भी सवाल उठाया है। ऋषिकेष ने  पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह व बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के आरोपों को निराधार बताया है। इसके साथ दावा किया है कि इनके आरोंपों की कोई विश्वसनीयता नहीं है।  

इससे पहले ईडी ने ऋषिकेष की जमानत आवेदन के विरोध में कोर्ट में हलफनामा दायर किया। हलफनामे के मुताबिक ऋषिकेष ने अपराध से पैसों की मनी लांड्रिंग में अपने पिता का सहयोग किया है। यह पैसे कंपनियों में भी लगाए गए। ईडी की प्रारंभिक जांच के मुताबिक देशमुख व उनके परिवार का 11 कंपनियों पर नियंत्रण था। 11 में से ज्यादातर कंपनियों में ऋषिकेष या तो निदेशक थे या फिर बड़े हिस्से के शेयरधारक। ऋषिकेष ने अपने पिता को आश्वास्त किया था कि  बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की ओर से बार व रेस्टोरेंट से वसूले गए4.70 करोड़ रुपए  उस ट्रस्ट को स्थानांतरित करने को कहा था। जिस पर देशमुख का नियंत्रण था। कोर्ट ने अब जमानत आवेदन पर 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई रखी है। 

 

Created On :   22 Nov 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story