- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी ने जब्त की इकबाल कासकर के करीबी...
ईडी ने जब्त की इकबाल कासकर के करीबी की संपत्ति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के करीबी की ठाणे स्थित संपत्ति जब्त कर ली है। मनी लांड्रिंग मामले में जब्त की गई संपत्ति की कीमत 55 लाख रुपए हैं। मंगलवार को जारी बयान में ईडी ने कहा है कि इकबाल कासकर के करीबी मुमताज एजाज शेख का ठाणे में स्थित फ्लैट सैद्धांतिक रुप से जब्त कर लिया गया है। ईडी के मुताबिक यह फ्लैट सुरेश मेहता नाम के बिल्डर से कासकर और उसके साथियों ने जबरन ले लिया गया था। एक हिस्सेदार के साथ दर्शन एंटरप्राइजेस नाम की कंपनी चलाने वाले मेहता से दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने अपने गुर्गों मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद की मदद से यह फ्लैट मुमताज एजाज शेख के नाम करा लिया था। फ्लैट के साथ आरोपियों ने 10 लाख रुपए कीमत के चार चेक लिए थे जिसे आरोपियों ने भुना लिया था। चेक जिन खातों में डाले गए थे उनका दोबारा कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। जांच एजेंसी के मुताबिक इन खातों का इस्तेमाल इसलिए किया गया था जिससे पता नहीं चल सके कि यह बैंक खाता किसका है। आरोप है कि मेहता से नकद पैसे भी वसूले गए थे। सितंबर 2017 में ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग के आरोप में छानबीन शुरू की है। पहले से जेल में बंद कासकर को भी ईडी ने 18 फरवरी को मनी लांडरिंग के मामले में हिरासत में लिया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   12 April 2022 7:34 PM IST