- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टीआरपी घोटाला मामले में ईडी ने जब्त...
टीआरपी घोटाला मामले में ईडी ने जब्त की 32 करोड़ की संपत्ति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) घोटाला मामले में 32 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गईं संपत्तियां मुंबई, इंदौर, दिल्ली और गुड़गांव में हैं। इसके अलावा कुछ बैंक खातों में रखी रकम भी जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्तियां फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महामूवी चैनलों से जुड़ी हुईं हैं। दरअसल मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले का दावा करते हुए हंसा रिसर्च की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। मामले की छानबीन उस समय सीआईयू की अगुआई कर रहे एपीआई सचिन वाझे को सौंपी गई थी। छानबीन के दौरान मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि मामले में अवैध रुप से पैसे विदेश भेजे गए हैं। इसके आधार पर ईडी ने भी इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। जांच में खुलासा हुआ है कि इन चैनलों ने 46 करोड़ 77 लाख रुपए का घोटाला किया है। जब्त की गई संपत्तियों में चैनल मालिकों की जमीन, व्यावसायिक इमारत और घर शामिल हैं। पीएमएल कानून के तहत जब्ती की यह कार्रवाई हुई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन चैनलों को देखने के लिए सिर्फ पांच ग्राहकों को पैसे दिए गए लेकिन इसके चलते इनकी टीआरपी बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गई।
Created On :   17 March 2021 9:16 PM IST