बैंक घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक पाटील को ईडी की हिरासत, मुख्य सूत्रधार होने का आरोप 

ED custody of former MLA Patil arrested in bank scam, accused of being the main accused
बैंक घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक पाटील को ईडी की हिरासत, मुख्य सूत्रधार होने का आरोप 
बैंक घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक पाटील को ईडी की हिरासत, मुख्य सूत्रधार होने का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने 512 करोड़ रुपए के कर्नाला नागरी सहकारी बैंक घोटाला मामले में पूर्व विधायक और बैंक के अध्यक्ष विवेकानंद पाटील को गिरफ्तार किया है। पाटील को मंगलवार को ईडी दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 25 जून तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि पाटील इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार थे। बैंक के जमाकर्ताओं के नाम पर फर्जी कागजात के सहारे कर्ज ले लिए गए थे। सहकारी बैंक से पैसों के गबन के लिए 65 फर्जी खातों का इस्तेमाल किया गया। घोटाले के पैसों से पाटील ने अपने और परिवार के सदस्यों के नाम संपत्ति खरीदने के साथ स्टेडिम भी बनवाया। पाटील पीजंट एंड वर्कर्स पार्टी के पनवेल से विधायक रहे हैं। अर्नाला बैंक घोटाला मामले में पिछले साल फरवरी महीने में 75 लोगों के खिलाफ नई मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लांडरिंग के आरोप में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

रायगढ जिले के पनवेल इलाके में स्थित अर्नाला बैंक में कथित रुप से 512.54 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मामले में पाटील के साथ बैंक के दूसरे पदाधिकारियों से खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंक की 17 शाखाओं में किए गए ऑडिट में घोटाले का खुलासा हुआ था। इसके बाद आरबीआई ने जमाकर्ताओं द्वारा 500 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ, धोखाधड़ी, ठगी जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। यह बैंक साल 1996 में शुरू हुई थी।

 

Created On :   16 Jun 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story