- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खड़से के दमाद की ईडी हिरासत 19 जुलाई...
खड़से के दमाद की ईडी हिरासत 19 जुलाई तक और बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पुणे की जमीन की खरीद से जुड़े मनी लांडरिंग के कथित मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के दमाद गिरीश चौधरी की ईडी हिरासत अवधि को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। चौधरी को अब सोमवार तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहना पड़ेगा। चौधरी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 6 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को चौधरी की ईडी की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी। इसलिए उन्हें ईडी की ओर से मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया।
हिरासत आवेदन में ईडी ने कोर्ट से आरोपी की हिरासत अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। ईडी ने दावा किया खड़से और चौधरी ने पुणे के निकट भोसरी में तीन करोड़ 75 लाख रुपए सरकारी जमीन खरीदी थी। जबकि सब रजिस्ट्रार ने जमीन का मूल्यांकन 31.01 करोड़ रुपए किया था। ईडी ने दावा किया है कि तत्कालीन समय (साल 2016) में खड़से जब राजस्व मंत्री थे, तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर पुणे के एमआईडीसी स्थित जमीन खरीद को लेकर सरकारी अधिकारियों को प्रभावित किया था। ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद कोर्ट ने चौधरी की हिरासत अवधि को 19 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया।
Created On :   15 July 2021 7:09 PM IST