- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी मंत्री मलिक के खिलाफ ईडी ने...
आरोपी मंत्री मलिक के खिलाफ ईडी ने दायर किया पांच हचार पन्नों का आरोपपत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत में पांच हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। ईडी ने इस मामले में मलिक के माफिया सरगान दाऊद इब्राहिम के उसके साथियों के साथ कथित संबंधों से जुड़े आरोपों की भी जांच की है। ईडी ने इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। वर्तमान में मलिक इस प्रकरण को लेकर न्यायिक हिरासत में है और जेल में बंद है। ईडी के वकील के मुताबिक आरोपपत्र के साथ जोड़े गए दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद कोर्ट आरोपपत्र का संज्ञान लेगी। पांच हजार पन्नों के आरोपपत्र में मलिक के खिलाफ कई दस्तावेजी सबूतों को जोड़ा गया है। गौरतलब है कि ईडी का पूरा मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा माफिया सरगना दाऊद व उसके सहयोगियों के खिलाफ अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत दर्ज एफआईआर पर आधारित है। ईडी ने आरोपपत्र दायर करने से पहले राज्य के मंत्री मलिक, उनके परिवार और सॉलिडस इंवेस्टमेंट प्रायवेट लिमिटेड, मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी आठ संपत्तियां जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड के साथ मुंबई के अलग-अलग इलाकों में स्थित पांच फ्लैट, एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, उस्मानाबाद में करीब 148 एकड़ कृषि जमीन शामिल है। ईडी ने अपनी जांच के दौरान दावा किया था कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल की गई कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड की संपत्ति से मलिक अब तक किराए के तौर पर 11 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई कर चुके हैं। हालांकि मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।
Created On :   21 April 2022 6:23 PM IST