अकोला के पुलिस अधीक्षक से ईडी ने की ढाई घंटे की पूछताछ

ED interrogated Akolas Superintendent of Police for two and a half hours
अकोला के पुलिस अधीक्षक से ईडी ने की ढाई घंटे की पूछताछ
 पूर्व गृहमंत्री देशमुख से जुड़ा मामला अकोला के पुलिस अधीक्षक से ईडी ने की ढाई घंटे की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अकोला के पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर से ढाई घंटे पूछताछ की। श्रीधर सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंचे थे और जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के बाद डेढ़ बजे बाहर निकले। दरअसल आरोप है कि देशमुख के कार्यकाल के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों को दलालों के जरिए पैसे लेकर मनचाही जगहों पर तैनात किया गया ईडी इसकी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में ईडी ने कुल पांच आईपीएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। 

गुरूवार को ईडी ने मामले में पुणे के यातायात विभाग में बतौर डीसीपी तैनात राहुल श्रीरामे का बयान दर्ज किया गया था। इससे पहले ईडी राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे,गृहविभाग के उपसचिव कैलाश गायकवाड से पूछताछ कर चुकी है। ईडी अनिल देशमुख को पहले ही मनी लांडरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फिलहाल तीनों जेल में हैं। ईडी मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के भी बयान दर्ज कर चुकी है। इससे पहले ईडी को दिए बयान में वाझे ने दावा किया था। जुलाई 2020 में सिंह ने 10 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा आदेश जारी किया था। इन तबादलों को रोकने के लिए अधिकारियों से 40 करोड़ रुपए लिए गए थे। इसमें से 20 करोड़ रुपए तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख जबकि 20 करोड़ रुपए परिवहन मंत्री अनिल परब ने लिए थे।    

 

Created On :   17 Dec 2021 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story