झारखंड के भू- माफिया ने ब्लैकमनी से जबलपुर में खरीदी प्रॉपर्टी, ED करेगी जब्त

ED is going to seize the Jabalpur property of the land mafia
झारखंड के भू- माफिया ने ब्लैकमनी से जबलपुर में खरीदी प्रॉपर्टी, ED करेगी जब्त
झारखंड के भू- माफिया ने ब्लैकमनी से जबलपुर में खरीदी प्रॉपर्टी, ED करेगी जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। झारखंड की राजधानी जमशेदपुर में रहने वाले एक भू-माफिया ने अरबों की ब्लैकमनी से देश भर में प्रॉपर्टियां खरीदीं। इनमें से एक जबलपुर के बिलहरी स्थित राजुल आर्केड में भी मौजूद है। मंगलवार को इस मामले की जांच करते हुए जमशेदपुर क्राइम ब्रांच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार ने शहर पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद ओमती थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया। 

सूत्रों के अनुसार इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार तक शहर पहुंचकर आरोपी की प्रॉपर्टी को जब्त करेगी। सूत्रों के अनुसार झारखंड क्राइम ब्रांच को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कालेधन से देश भर में खरीदी गईं अरबों की सम्पत्तियों का ब्यौरा था। इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड जमशेदपुर में रहने वाला अखिलेश सिंह निकला, जिसने अपने और कथित पत्नी गरिमा सिंह के नाम पर बंगाल, बिहार, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी के साथ एमपी में सम्पत्तियां खरीदी थीं। 

जांच के दौरान कालेधन को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम को जानकारी लगी कि यह पैसा देश के कुछ बड़े व्यापारियों और राजनेताओं का है, लिहाजा दो माह पूर्व झारखंड क्राइम ब्रांच ने अखिलेश सिंह और उसकी कथित पत्नी गरिमा को गिरफ्तार कर लिया। अखिलेश सिंह की निशानदेही पर देश भर की प्रॉपर्टीज को सीज करते हुए जमशेदपुर पुलिस जबलपुर पहुंची। जिसको अखिलेश द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी का ठिकाना बिलहरी में मिला। सभी सबूत जुटाने के बाद एएसपी प्रभात कुमार और उनकी टीम की तरफ से ओमती थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई गई। 

इनका कहना है
झारखंड के एक भू-माफिया ने कालेधन से शहर में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। आरोपी पर देश भर में फर्जी तरीके से सम्पत्तियां खरीदने का आरोप है। झारखंड पुलिस की शिकायत पर ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक दो दिन में ईडी की टीम सम्पत्ति जब्त करने आ सकती है। 
दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी शहर पूर्व 

Created On :   1 Aug 2018 2:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story