एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस, NCP नेता काकडे ने किया दावा

ED notice to Eknath Khadse, NCP leader Kakade claims
एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस, NCP नेता काकडे ने किया दावा
एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस, NCP नेता काकडे ने किया दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुछ महीनों पहले भाजपा छोड़कर राकांपा का दामन थामने वाले एकनाथ खडसे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक खडसे को 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने समन भेजे जाने की पुष्टि नहीं की है। ईडी ने पुणे के भोसरी एमआईसीडी की जमीन खरीदने के मामले में समन भेजा है अगले बुधवार को उन्हें सवालों के जवाब देने को कहा है। हालांकि खडसे ने कहा कि उन्हें अभी समन नहीं मिला है। जब समन मिलेगा तो वे इस पर कुछ बोलेंगे।  राकांपा नेता अंकुश काकडे और अमोल मिटकरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। लेकिन खडसे मजबूत नेता है और वे फिर भाजपा पर भारी पड़ेंगे। राकांपा में शामिल होने के दौरान खडसे ने कहा था कि अगर उनके पीछे ईडी को लगाया गया तो वे जवाब में सीडी लगाएंगे।

खडसे ने कहा था कि एक बार जयंत पाटील ने मुझसे पूछा था कि राकांपा में आएंगे? क्या तो मैंने  कहा था कि अगर आप स्वीकार करेंगे तो आएंगे। इस पर जयंत पाटील ने मजाक में कहा था कि अगर आप राकांपा में आएंगे तो आपके पीछे ईडी लगा दी जाएगी। तब मैंने कहा था कि अगर मेरे पीछे ईडी लगाई गई तो मैं सीडी लगाऊंगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों खडसे ने दावा किया था कि उनके पास एक भाजपा नेता की कुछ ऐसे तस्वीरे है जिसके सार्वजनिक होने पर हंगामा मच जाएगा।


 

Created On :   26 Dec 2020 9:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story