- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यमंत्री कदम की पत्नी को ईडी...
राज्यमंत्री कदम की पत्नी को ईडी का नोटिस, बिल्डर भोसले की बेटी हैं स्वप्नाली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम की पत्नी स्वप्नाली कदम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। स्वप्नाली पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले की बेटी हैं। भोसले से ईडी फेमा कानून के तहत पहले पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में ईडी अब स्वप्नाली से पूछताछ करना चाहती है। ईडी सूत्रों ने स्वप्नाली को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की है, हालांकि इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि विश्वजीत कदम ने मामले में यह कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है। अविनाश भोसले से ईडी ने पिछले साल 27 नवंबर को पूछताछ की थी। इससे पहले आयकर विभाग ने उनके मुंबई, पुणे समेत 23 ठिकानों पर छापे भी मारे थे। स्वप्नाली दूसरे राज्य के दूसरे राजनेता की पत्नी हैं जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत एक और मामले में पूछताछ की थी। राकांपा नेता एकनाथ खडसे को भी ईडी ने कुछ दिनों पहले पूछताछ के लिए बुलाया था।
Created On :   28 Jan 2021 9:50 PM IST