4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, मिले 69 करोड़ की हेराफेरी के सबूत 

ED notice to MP Bhavna Gawli - found evidence of misappropriation of 69 crores
4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, मिले 69 करोड़ की हेराफेरी के सबूत 
सांसद भावना गवली को ईडी का नोटिस 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, मिले 69 करोड़ की हेराफेरी के सबूत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। 18.18 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के मामले में ईडी ने गवली और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। छानबीन के बाद जांच एजेंसी को 69 करोड़ रुपए की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। 

मंगलवार को ही ईडी ने गवली के करीबी और उनकी कंपनी के निदेशक सईद खान को गिरफ्तार किया था। खान के हिरासत आवेदन में ईडी ने दावा किया है कि वित्तीय अनियमितता भावना गवली के इशारे पर ही हुई है और पैसे निकालने से जुड़े आदेश देने का अधिकार उनके ही पास था, क्योंकि वे इस समय रिसोड अर्बन को-आपरेटिव सोसाइटी की चेयरमैन थीं।

पिछले साल मई महीने में वाशिम के रिसोड पुलिस स्टेशन में भावना गवली ने ही अपने निजी सचिव रहे अशोक गंडोले के खिलाफ महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 18.18 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने पीएमएलए कानून के तहत ईसीआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और पाया कि वित्तीय गड़बड़ी के इस खेल की मास्टर माइंड भावना गवली ही है। उन्होंने खान और दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान नाम के ट्रस्ट को कंपनी में बदल दिया। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों का सहारे ट्रस्ट की 69 करोड़ रुपए की संपत्ति कंपनी के हवाले कर दिया गया। खान और भावना गवली की मां शालिनी गवली इस कंपनी की निदेशक बनाई गईं। 

Created On :   29 Sept 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story