- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी ने देशमुख के निजी अस्पताल में...
ईडी ने देशमुख के निजी अस्पताल में सर्जरी कराने की मांग का किया विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से निजी अस्पताल में इलाज करने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर दायर आवेदन का विरोध किया है। ईडी ने देशमुख के आवेदन के जवाब में दायर हलफनामे दावा किया है कि जिस कंधे से जुड़ी तकलीफ का इलाज कराने के लिए आरोपी(देशमुख) निजी अस्पताल में भर्ती होना चाहते है उसके उपचार व सर्जरी की सुविधा जेजे अस्पताल में उपलब्ध है। जेजे अस्पताल में आरोपी के इलाज के लिए आधुनिक तकनीक मौजूद है। ईडी के अधिकारियों ने आरोपी(देशमुख) की तकलीफ को लेकर विशेषज्ञ डाक्टरों से बात की है। और डाक्टरों की राय है कि आरोपी को आपात सर्जरी की जरुरत नहीं है। उनका इलाज जेजे अस्पताल में हो सकता है। इसलिए उनकी निजी अस्पताल में इलाज कराने की मांग पर विचार न किया जाए। वहीं ईडी के इस हलफनामे को लेकर देशमुख के वकील अनिकेत निकम ने न्यायाधीश के सामने कहा कि उनके मुवक्किल 74 साल के है। कुछ दिनों पहले वे जेल में गिर गए थे। उन्हें कंधे में काफी तकलीफ है। उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया है। डाक्टरों ने सर्जरी की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज पाने का हक है। क्योंकि वह अपने इलाज का खर्च वहन करने में सक्षम है। ऐसे में आरोपी को बेहतर इलाज पाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात के कोई मायने नहीं है कि जेजे अस्पातल में मेरी मुवक्किल जैसी तकलीफ को झेलनेवाले लोगों का उपचार हो चुका है। श्री निकम ने बताया कि न्यायाधीश मंगलवार को इस मामले में अपना फैसला दे सकते है। ईडी ने देशमुख को इस मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   9 May 2022 10:01 PM IST