- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परिवहन मंत्री परब ने कहा - बाला...
परिवहन मंत्री परब ने कहा - बाला साहेब की कसम, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब ने आठ घंटे लंबी पूछताछ की। जांच एजेंसी के समन के बाद सुबह 11 बजे ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचे परब सवालों के जवाब देने के बाद करीब शाम सात बजे बाहर निकले। बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईडी अथॉरिटी है उसके सवालों का जवाब देना मेरा काम है। मुझसे जांच एजेंसी ने जो सवाल पूछे मैंने उन सभी का जवाब दिया है लेकिन मैं किसी व्यक्ति के सवालों के जवाब नहीं दूंगा।
परब ने कहा कि मैं आगे भी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। इससे पहले ईडी के ऑफिस पहुंचे परब ने पत्रकारों से कहा था कि मैं अपनी बेटियों और दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की कमस खाकर कहता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। इसलिए मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं। परब को ईडी ने दूसरी बार समन भेजा था। पहली बार समन भेजे जाने पर परब ने व्यस्तता का हवाला देकर दो सप्ताह का समय मांगा था। इसके बाद शनिवार को ईडी ने फिर परब को समन भेजा और उन्हें मंगलवार को ईडी ऑफिस आकर सवालों के जवाब देने को कहा।
सचिन वाझे ने लगाए हैं आरोप
बता दें कि एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरन हत्या मामले में गिरफ्तार तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ परब पर भी जबरन वसूली का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। वाझे ने एक चिट्ठी में दावा किया था कि परब ने उन्हें मुंबई महानगर पालिका के 50 ठेकेदारों की सूची सौंपी थी और उनसे 2-2 करोड़ रुपए वसूलने को कहा था। ईडी देशमुख और परब के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है।
Created On :   28 Sept 2021 8:57 PM IST