- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार के रिश्तेदार के घर ईडी का...
अजित पवार के रिश्तेदार के घर ईडी का छापा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को 25 हजार करोड़ रुपए के महाराष्ट्र राज्य कोआपरेटिव बैंक घोटाला मामले में मुंबई और पुणे के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की है। जिन जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें अजित पवार के रिश्तेदार जगदीश कदम का घर भी शामिल है। पुणे के सिंध कॉलोनी में स्थित कदम के घर पहुंची ईडी की टीम ने तलाशी ली। ईडी की टीम सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अजित पवार के मौसेरे भाई कदम के घर पहुंची और छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। छापेमारी के दौरान कदम घर पर मौजूद नहीं थे। दौंड और जरंडेश्वर चीनी कारखाने को कर्ज देने में हुए कथित घोटाले को लेकर यह छापेमारी की गई। कदम दौंड चीनी मिल के निदेशक हैं। साल 2019 में बांबे हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में महाराष्ट्र राज्य कोआपरेटिव बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों पर सहकारी कारखानों, सूत गिरणी और दूसरी प्रोसेसिंग यूनिट के पदाधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाया गया था। सितंबर 2019 में ईडी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार, उनके भतीजे अजित पवार और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। इससे पहले बीते 7 अक्टूबर को आयकर विभाग ने भी अजित पवार के करीबियों और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिलने का दावा किया था।
Created On :   28 Oct 2021 8:38 PM IST