शिवसेना विधायक के जमीन सौदा मामले में बिल्डर पर ईडी का छापा, टीम को देखते ही खराब हुई तबियत 

ED raids on builder in Shiv Sena MLAs land deal case
शिवसेना विधायक के जमीन सौदा मामले में बिल्डर पर ईडी का छापा, टीम को देखते ही खराब हुई तबियत 
शिवसेना विधायक के जमीन सौदा मामले में बिल्डर पर ईडी का छापा, टीम को देखते ही खराब हुई तबियत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के जमीन सौदे से जुड़े मामले में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाले बिल्डर योगेश देशमुख के घर पहुंची। लेकिन ईडी की टीम को देखते ही देशमुख की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। देशमुख की पत्नी शीतल ने मीडिया से दावा किया कि उनका सरनाईक से जमीन का कोई सौदा नहीं हुआ है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि टिटवाला के गुरुवली इलाके में सरनाईक की 78 एकड़ जमीन है जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। यह जमीन सरनाईक ने बिल्डर देशमुख से ली थी। इसी की जांच के लिए ईडी के 10 अधिकारियों की टीम कल्याण के गोदरेज हिल इलाके में स्थित देशमुख के बंगले पर पहुंची थी। शुरूआत में देशमुख की पत्नी का ईडी की टीम से विवाद हो गया। उन्होंने ईडी अधिकारियों से कहा कि उनके पति कोरोना पॉजिटिव हैं। उनका बंगला सील है। इसके बावजूद ईडी अधिकारियों के घर पर पहुंचने पर उन्होंने सवाल उठाए।

इस विवाद के बीच ही देशमुख की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं शीतल ने मीडिया से कहा कि सरनाईक के साथ उनका जमीन का सौदा रद्द हो गया था इस बाबत केस भी किया गया है। लेकिन देशमुख पर दबाव डाला जा रहा है कि वे कहें कि सरनाईक ने जमीन ली और पैसों को अवैध रुप से विदेश भेजा गया। 

 

Created On :   16 March 2021 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story