निलंबित आईपीएस परमबीर सिंह का ईडी ने दर्ज किया बयान, हुई पांच घंटे पूछताछ

ED records statement of suspended IPS Parambir Singh, interrogated for five hours
निलंबित आईपीएस परमबीर सिंह का ईडी ने दर्ज किया बयान, हुई पांच घंटे पूछताछ
मनी लांड्रिंंग मामला निलंबित आईपीएस परमबीर सिंह का ईडी ने दर्ज किया बयान, हुई पांच घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मनी लांड्रिंंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित आईपीएस और मुंबई के पुलिस आयुक्त रहे परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया। ईडी सूत्रों के मुताबिक सिंह का बयान शुक्रवार को ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में दर्ज किया गया। पीएमएलए कानून के तहत सिंह का बयान दर्ज किया गया। जांच एजेंसी ने पांच घंटे तक सिंह से पूछताछ की। बता दें कि सिंह ने देशमुख पर मुंबई के रेस्तरां और बारों से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर सीबीआई ने मामले की प्राथमिक छानबीन जांच के बाद देशमुख और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। ईडी मामले में देशमुख और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया है। इस मामले में बयान  दर्ज करने के लिए ईडी ने सिंह को तीन बार समन भेजा था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। लेकिन इस मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए सिंह का बयान बेहद अहम था। इसलिए ईडी ने कथित अनियमितता के मामले में विभिन्न पहलुओं पर उनसे पूछताछ की। दरअसल देशमुख पर आरोप लगाने के बाद सिंह के खिलाफ भी मुंबई और ठाणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही सिंह लापता थे। अदालत ने कई  समन और नोटिस भेजे जाने के बाद उन्हें भगोडा भी घोषित कर दिया था। इसके बाद सुप्रीमकोर्ट से गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद सिंह मुंबई आए और अपने खिलाफ दर्ज मामलों में पुलिस और अदालत के सामने पेश हुए। हालांकि उन्हें ड्यूटी से बिना बताए गैरहाजिर रहने और दूसरे आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया।  

 

Created On :   5 Dec 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story