- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी ने जब्त की 415 करोड़ की...
ईडी ने जब्त की 415 करोड़ की संपत्ति , भोसले की 164 और छाबडिया की है 251 करोड़ की प्रापर्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय छाबड़िया की 251 करोड़ जबकि अविनाश भोसले की 164 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर ली है। यस बैंक और दिवान हाऊसिंग फाइनांस कार्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) घोटाला मामले में यह कार्रवाई की गई है। ईडी इस मामले में अब तक 1827 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी के मुताबिक पीएमएलए कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है। जब्त की गई छाबड़िया की संपत्तियों में मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित जमीन है जिसकी कीमत 116 करोड़ 50 लाख रुपए है। इसके अलावा बैंगलुरू में स्थित एक जमीन का टुकड़ा जिस कंपनी के पास है उसमें छाबड़िया की कंपनी की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। 115 करोड़ की इस संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है। सांताक्रूज इलाके में एक तीन करोड़ रुपए का फ्लैट, दिल्ली हवाई अड्डे के पास स्थित होटल में छाबड़िया मिले 13 करोड़ 67 लाख के मुनाफा, 3 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत की तीन लग्जरी गाड़ियां भी जब्त संपत्तियों में शामिल हैं।
नागपुर के भी दो भूखंड जब्त
अविनाश भोसले की जब्त संपत्तियों में मुंबई स्थित एक ड्यूप्लेक्स फ्लैट शामिल है जिसकी कीमत 102 करोड़ 80 लाख रुपए है। पुणे में भोसले की दो जमीन के टुकड़े जब्त किए गए हैं जिनमें से एक की कीमत 14 करोड़ 65 लाख जबकि दूसरे की कीमत 29 करोड़ 24 लाख रुपए है। भोसले की नागपुर में स्थित दो जमीनें भी ईडी ने जब्त की हैं जिनमें से एक की कीमत 15 करोड़ 52 लाख जबकि दूसरे की कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपए है।
निवेश के बदले निवेश के जरिए घूस
ईडी ने 3700 करोड़ रुपए के इस घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की है। आरोप है कि यस बैंक के राणा कपूर ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन के साथ साजिश कर बैंक को चूना लगाया। डीएचएफएल के शॉर्ट टर्म कन्वर्टिबल डिबेंचर्स में 3700 करोड़ और मसाला बांड में 283 करोड़ का निवेश किया। जिसके बदले राणा कपूर को परिवार की कंपनियों के जरिए 600 करोड़ रुपए की घूस मिली। मामले में कपिल, धीरज वधावन और राणा कपूर अभी जेल में हैं।
Created On :   3 Aug 2022 9:28 PM IST