- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना विधायक सरनाईक व एमएमआरडीए...
शिवसेना विधायक सरनाईक व एमएमआरडीए आयुक्त आरए राजीव को ईडी ने भेजा समन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और टॉप्स ग्रुप से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के आयुक्त आरए राजीव को समन भेजा है। टॉप्स सिक्योरिटी एजेंसी और कुछ दूसरी कंपनियों ने साल 2014 से 2017 और फिर 2017 से 2020 तक एमएमआरडीए से ठेके हासिल किए थे। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि 2014-17 तक के ठेके से जुड़े मामले में एमएमआरडीए आयुक्त को बुलाया गया है। तत्कालीन एमएमआरडीए कमिश्नर उरविंदर सिंह मदान सेवानिवृत्त हो चुके हैं, इसलिए मौजूदा कमिश्नर राजीव को उस दौर के ठेके को लेकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इस मामले में ईडी पहले ही सरनाईक के करीबी और टॉप्स ग्रुप के प्रमोटर अमित चांदोले को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि सरनाईक और उनके दोनों बेटे विहंग और पूर्वेश भी जांच के घेरे में हैं। ईडी तीनों से पूछताछ और उनके घरों और ऑफिस में छापेमारी कर चुकी है। ईडी अधिकारियों को शक है कि टॉप्स ग्रुप, सरनाईक और चंदोले ने मिलकर एमएमआरडीए को करोड़ रुपए का चूना लगाया। आरोप है कि टॉप्स ग्रुप के प्रमुख राहुल नंदा और सरनाईक के बीच दोस्ती है। सरनाईक की मदद से टॉप्स ग्रुप ने एमएमआरडीए के संस्थानों की सुरक्षा का ठेका हासिल किया और नियुक्त सुरक्षारक्षकों की संख्या ज्यादा दिखाकर एमएमआरडीए से ज्यादा पैसे लिए गए। जिसका कुछ हिस्सा सरनाईक परिवार को दिया गया। राहुल नंदा यूके में हैं और उनसे जांच एजेंसी अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है। कुछ दिनों पहले ईडी ने अभिनेता अरमान जैन के घर भी इस मामले में छापा मारा था। साथ ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया था।
ईडी हिरासत में सचिन जोशी
मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार अभिनेता और कारोबारी सचिन जोशी को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें गुरूवार तक ईडी हिरासत में भेज दिया गया है। ओमकार रियल्टर्स से जुड़े 100 करोड़ रुपए के आर्थिक हेरफेर के मामले में सचिन को ईडी ने 18 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। जेएम जोशी समूह के सचिन गोवा में विजय माल्या का किंगफिशर विला 73 करोड़ रुपए में खरीदकर सुर्खियों में आए थे। समूह गुटखे के अलावा शराब और होटल व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने हिंदी, कन्नड और तेलगु फिल्मों में काम भी किया है।
Created On :   15 Feb 2021 7:22 PM IST