- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को ईडी...
अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को ईडी ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में केबल व्यवसायी सदानंद कदम को समन भेजकर अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। कदम पूर्व मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता अनिल परब के करीबी हैं। रत्नागिरी के दापोली में स्थित परब के अवैध रिसॉर्ट के मामले में कदम भी आरोपी हैं। सदानंद कदम शिवसेना के पूर्व नेता रामदास कदम के भाई हैं। रामदास कदम उद्धव ठाकरे के अलग होकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली बालासाहेबांची शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। ईडी मामले में अनिल परब से भी पूछताछ कर चुकी है। कुछ दिनों पहले ही रिसॉर्ट के अवैध निर्माण के मामले में पुलिस ने दूसरी एफआईआर एमआरटीपी कानून के तहत दर्ज की है। सदानंद कदम से पहले भी ईडी पूछताछ कर चुकी है लेकिन नया मामला दर्ज होने के बाद नए सबूतों के आधार पर ईडी ने एक बार फिर सदानंद कदम से पूछताछ का फैसला किया है। इसी साल मई महीने में ईडी ने परब और कदम के खिलाफ मनी लांडरिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।
रिसॉर्ट के लिए कहां से आए पैसे बताएं परब-सोमैया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने रविवार को एक बार फिर परब पर भ्रष्टाचार के पैसों से अवैध रिसॉर्ट बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परब को बताना होगा कि रिसॉर्ट के लिए कहां से पैसे आए। सोमैया ने कहा कि परब झूठे हैं और उनमें मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की हिम्मत नहीं है। रिसॉर्ट अनिल परब ने बनाया इसके लिए 12 साढ़े 12 करोड़ रुपए नकद और 8-10 करोड़ रुपए चेक के जरिए खर्च किए गए हैं। हमारे पास सारे सबूत है। ठेकेदार कौन था, रेती और गिट्टी कहां से खरीदी गई उन्हें कैसे सवा छह करोड़ का नकद भुगतान किया गया हमें इसकी पूरी जानकारी है। रिसॉर्ट बनाने के लिए 25 करोड़ खर्च किए गए यह पैसे कहां से आए। अब लग रहा है ईडी भी इस मामले में ध्यान दे रही है। ईडी ने कदम को पूछताछ के लिए बुलाया है। आयकर विभाग को भी मामले की जांच करनी चाहिए। क्या 25 करोड़ रुपए क्या सचिन वाझे से आए या परिवहन विभाग में तबादलों के लिए बजरंग खरमाटे के जरिए पैसे जुटाए गए। यह साफ है कि रिसॉर्ट अवैध है, उसे गिराया जाएगा। सोमैया ने कहा कि 12 महीने का 1 लाख 57 हजार 950 रुपए का बिजली का बिल परब ने एक साथ 5 मार्च 2021 को भरा।
Created On :   27 Nov 2022 7:48 PM IST