- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्य सचिव कुंटे से...
मुख्य सचिव कुंटे से ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में होगी पूछताछ, सीबीआई भी भेज चुकी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। कुंटे को जांच एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए गुरूवार को ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है, हालांकि कुंटे ने साफ कर दिया है कि राज्य कैबिनेट की बैठक के चलते वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगे।
ईडी देशमुख के खिलाफ मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच कर रही है। पूर्व गृहमंत्री देशमुख पर आरोप है कि पद पर रहते उन्होंने पैसे लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की। साथ ही तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के जरिए मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से 4 करोड़ 70 लाख रुपए वसूलने का भी आरोप देशमुख पर है। ईडी का दावा है कि फर्जी कंपनियों के जरिए जबरन वसूला गया पैसा देशमुख परिवार के नागपुर स्थित शिक्षा से जुड़े ट्रस्ट श्री साईं शिक्षण संस्थान तक पहुंचा।
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों के आधार पर शुरू हुई जांच के बाद ईडी ने अनिल देशमुख, उनके निजी सहायक संजीव पलांडे और निजी सचिव कुंदन शिंदे को भी गिरफ्तार किया है। देशमुख की पत्नी आरती और बेटे ऋषिकेश भी जांच के घेरे में हैं। इससे पहले देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और इस दोनों को जारी समन के खिलाफ राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Created On :   24 Nov 2021 7:36 PM IST