मुश्रीफ के करीबी चंद्रकांत गायकवाड को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

ED summons Mushrifs aide Chandrakant Gaikwad, called for questioning
मुश्रीफ के करीबी चंद्रकांत गायकवाड को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया
चीनी मिल घोटाला मुश्रीफ के करीबी चंद्रकांत गायकवाड को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोल्हापुर चीनी मिल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता हसन मुश्रीफ के करीबी माने जाने वाले चंद्रकांत गायकवाड को समन भेजकर बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गायकवाड और मुश्रीफ के दूसरे करीबियों के पुणे स्थित नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। अब इस मामले में गायकवाड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गायकवाड मुश्रीफ के कारोबारी पार्टनर और उस ब्रिक्स कंपनी के संचालक हैं जो चीनी मिल घोटाला मामले में जांच के घेरे में है। पिछले महीने भी गायकवाड के कार्यालय पर ईडी ने छापेमारी की थी और इस दौरान उनसे कार्यालय में ही पूछताछ भी की गई थी। लेकिन अब ईडी ने उन्हें आधिकारिक रूप से समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। ईडी ने सोमवार को गायकवाड से साथ विवेक गव्हाणे और जयेश दुधेडिया के भी घर और कार्यालयों पर छापेमारी की थी इन्हें भी जांच एजेंसी आगे पूछताछ के लिए बुला सकती है। इससे पहले इस मामले में ईडी मुश्रीफ और उनके रिश्तेदारों के कोल्हापुर और पुणे स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है। ईडी की कार्रवाई को मुश्रीफ और राकांपा राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि समुदाय विशेष होने के चलते नवाब मलिक और असलम शेख जैसे नेताओं की तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है। मुश्रीफ ने ईडी की कार्रवाई को अदालत में भी चुनौती दी है। 


 

Created On :   4 April 2023 4:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story