- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत को दोबारा ईडी का समन, 1...
संजय राऊत को दोबारा ईडी का समन, 1 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्राचाल घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंंग मामले में शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत को ईडी ने दोबारा समन भेजकर 1 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। इससे पहले राऊत को मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया गया था लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए वे नहीं पहुंचे। सवा ग्यारह के बजे के करीब राऊत के वकील विकास जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। ईडी अधिकारियों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में विकास ने कहा कि हमें सोमवार को देर से समन मिला था। ईडी ने कुछ कागजात भी मंगाए थे जो इतनी जल्दी देना संभव नहीं था। इसीलिए हमने ईडी से पेशी और दस्तावेज जमा करने के लिए 14 दिन का समय मांगा है। हालांकि ईडी ने राऊत को इतना समय नहीं दिया और उन्हें समन भेजकर शुक्रवार को ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर रहने को कहा गया है। राऊत ने सोमवार को ही मीडिया को जानकारी दे दी थी कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे मंगलवार को रायगढ जिले के अलीबाग में रहेंगे इसलिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।
राऊत ने ईडी के समन को साजिश करार देते हुए कहा था कि उनकी गरदन काट दी जाए तब भी वे गुआहाटी नहीं जाएंगे। बता दें कि राऊत को ईडी ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित पत्राचाल से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोप है कि इस चाल के पुनर्विकास के नाम पर 1034 करोड़ का घोटाला हुआ है। राऊत के पत्नी वर्षा से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है जबकि उनके करीबी प्रवीण राऊत को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।
Created On :   28 Jun 2022 8:37 PM IST