बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई : पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे की बेटी-दामाद की संपत्ति कुर्क

EDs action in bank scam : property confiscated of former CM Shindes daughter-son-in-law
बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई : पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे की बेटी-दामाद की संपत्ति कुर्क
बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई : पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे की बेटी-दामाद की संपत्ति कुर्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और दामाद की 35. करोड़ 48 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है। हाउसिंग डेवलपमेंट इफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के प्रमोटरों राकेश और सारंग वाधवान के बैंक घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग के मामले में शिंदे की बेटी प्रीति और दामाद राज श्राफ की व्यावसायिक संपत्ति जब्त की गई है। प्रीति और राज जिंदल कंबाइन्स प्रायवेट लिमिटेड और ओरलैंडो ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों के मालिक हैं। जब्त की गई दो व्यावसायिक संपत्तियां मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित कलेडोनिया नाम की इमारत में है। प्रत्येक संपत्ति 10550 वर्गफुट की हैं। यस बैंक द्वारा मैक स्टार मार्केटिंग कंपनी को दिए गए 200 करोड़ रुपए के कर्ज से जुड़े मामले की छानबीन के दौरान इस संपत्तियों का खुलासा हुआ था। दोनों संपत्तियां गलत तरीके से राज जिंदल कंबाइन्स प्रायवेट लिमिटेड और ओरलैंडो ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों को हस्तांतरित कर दिए गए थे

साल 2014 में 15.64 करोड़ रूपए रेडी रेकनर वाली संपत्ति का सौदा सिर्फ 9.39 करोड़ में हुआ था जबकि 2016 में 19.84 करोड़ रुपए की रेडी रेकनर वाली संपत्ति का सौदा 18 करोड़ रुपए में किया गया था। छानबीन में खुलासा हुआ कि इन संपत्तियों के लिए अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ जबकि एक संपत्ति के लिए सालाना 1.39 करोड़ रुपए जबकि दूसरी संपत्ति के लिए सालाना 1.76 करोड़ रुपए का किराया वसूला जाता है। घाटे वाले इस सौदे के लिए मैक स्टार में 83.36 फीसदी हिस्सेदारी वाले डीई शॉ समूह से सहमति नहीं ली गई। इस मामले में ईडी पहले भी 34.36 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। 

 

 

Created On :   16 March 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story