वरली के सीजे हाउस में खुलेगा ईडी का मुंबई ऑफिस

EDs Mumbai office to open at CJ House in Worli
वरली के सीजे हाउस में खुलेगा ईडी का मुंबई ऑफिस
इकबाल मिर्ची से किया था जब्त वरली के सीजे हाउस में खुलेगा ईडी का मुंबई ऑफिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की वरली इलाके में जब्त की गई संपत्तियों में ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की तैयारी कर रही है। कई हाईप्रोफाइल लोगों और नेताओं पर जांच का शिकंजा कसने वाली ईडी का ऑफिस फिलहाल दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर में स्थित है। वरली के सीजे हाउस में स्थित 5 हजार और 9 हजार वर्ग फुट में फैले दो घरों को ईडी ने जब्त किया है। इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित इन घरों को अब जांच एजेंसी अपना आलीशान कार्यालय बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने मिर्ची की दोनों संपत्तियां जब्त की थीं। मिर्ची परिवार के खिलाफ जांच के बाद ईडी ने दावा किया था कि संपत्तियां ड्रग तस्करी के पैसों से खरीदी गईं थीं। ईडी ने मिर्ची की कुल 15 संपत्तियों को जब्त करने की अदालत में अर्जी दी थी जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए थी। सीजे हाउस में स्थित दोनों संपत्तियां भी इसमें शामिल थीं। इसी इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का 35 हजार वर्गफुट में फैला घर भी है। बता दें कि बेहद पॉश इलाके में स्थित इस इमारत की जगह पर पहले होटल था। मिर्ची ने एमके मोहम्मद नाम के व्यक्ति से 1986 में यह होटल खरीदा था। बाद में उसने संपत्ति अपनी पत्नी हाजरा के नाम कर दिया। यहां बाद में पब भी खोला गया था। 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद मिर्ची के खिलाफ भी कई मामले दर्ज किए गए और वह देश से भाग गया। बाद में लंदन में उसकी मौत हो गई। फरवरी 2021 में पीएमएलए अदालत ने मिर्ची की पत्नी हाजरा और उसके दो बेटो आसिफ और जुनैद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी संपत्तियां जब्त कर ली गईं। अब ईडी सीजे हाउस की 14 हजार वर्गफुट में फैले घरों पर अपना ऑफिस बनाने के लिए जरूरी बदलाव कर रही है।      

 

Created On :   10 Jan 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story