पुणे के जाने माने शिक्षण संस्थान जम्मू कश्मीर में कॉलेज खोलने को तैयार

Educational institutions of Pune ready to open college in JK
पुणे के जाने माने शिक्षण संस्थान जम्मू कश्मीर में कॉलेज खोलने को तैयार
पुणे के जाने माने शिक्षण संस्थान जम्मू कश्मीर में कॉलेज खोलने को तैयार

डिजिटल डेस्क, पुणे। जानी मानी शिक्षण संस्थाएं जम्मू कश्मीर में कॉलेज शुरू करना चाहती हैं। जिसके लिए संस्थाओं ने सरहद स्वयंसेवी संस्था से संपर्क भी किया गया है। जिसकी जानकारी संस्था के संस्थापक संजय नहार ने दी। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाला 370 आर्टिकल रद्द होने के बाद अब बदलाव की बयार तेज है। कई कंपनियों ने जम्मू कश्मिर में अपनी परियोजनाएं शुरू करने की इच्छा जताई है, कुछ वहां निवेश के मूड में है। महाराष्ट्र की सात शिक्षा संस्थाएं भी जम्मू कश्मीर में अपने कॉलेज शुरू करना चाहती हैं। इस संदर्भ में वर्ष 2004 से कोशिशें की जा रही थी। मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार से शिक्षा संस्था शुरू करने के लिए जमीन भी मांगी थी। सरकार ने तैयारी भी की थी, लेकिन उस समय संस्थाएं इच्छुक नहीं थी। अब जब आर्टिकल 370 रद्द हुआ है, तो शिक्षण संस्थाओं से संपर्क किया गया। उनमें वीआईटी, अरहम, डीवाई पाटील युनिवर्सिटी, एसपी कॉलेज, गरवारे कॉलेज, एमआईटी आदि संस्थाअों ने कॉलेज कैम्पस शुरू करने के लिए तैयारी हैं। 

एमआईटी के राहुल कराड़ ने कहा कि हमनें हफ्तेभर पहले ही गृहमंत्री अमित शाह को कॉलेज कैम्पस शुरू करने के लिए खत लिखा था। स्थिति सामान्य होने के बाद इसपर काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए सरकार योग्य सहयोग देगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

Created On :   19 Aug 2019 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story