जुए का अड्डा चला रहे वकील समेत आठ गिरफ्तार

Eight arrested including a lawyer running the gamble
जुए का अड्डा चला रहे वकील समेत आठ गिरफ्तार
जुए का अड्डा चला रहे वकील समेत आठ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपराध शाखा ने कफ परेड इलाके में चलाए जा रहे एक जुए के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक वकील भी है जो जुए का यह अड्डा चलाता था। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी हर हफ्ते यहां पोकर नाम का जुआ खेलते थे। मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम ललित जैन है। जैन पेशे से वकील है और बांबे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है। गुप्त सूचना के बाद सीनियर इंस्पेक्टर विनायक मेर की अगुआई में पुलिस की टीम ने कफ परेड इलाके में मिनु मनोर नाम की इमारत में स्थित जैन के प्लैट में छापेमारी की। मामले में जैन के अलावा सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र 40 से 54 साल के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 74 हजार रुपए नकदी के अलावा 50 रुपए से 25 हजार रुपए तक की कीमत लिखे हुए पोकर के सिक्के भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक इन शिक्कों के आधार पर जीतने वाले को रकम का भुगतान किया जाता था।

पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो जानकारी मिली कि आरोपी हर सप्ताह यहां जुआ खेलने आते थे। पुलिस ने फ्लैट में लगा सीसीटीवी और डीवीआर भी जब्त कर लिया है जो आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत हो सकता है। आरोपियों और जब्त किए गए सामान को अपराध शाखा ने कफ परेड पुलिस के हवाले कर दिया है। कफ परेड पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में गैंबलिंग एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Created On :   22 Dec 2019 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story