पालघर साधु हत्याकांड में आठ और गिरफ्तार, अब तक 186 की हो चुकी है गिरफ्तारी  

Eight more arrested in Palghar Sadhu murder case, Till now 186 arrested
पालघर साधु हत्याकांड में आठ और गिरफ्तार, अब तक 186 की हो चुकी है गिरफ्तारी  
पालघर साधु हत्याकांड में आठ और गिरफ्तार, अब तक 186 की हो चुकी है गिरफ्तारी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में अप्रैल महीने में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या के मामले की छानबीन कर रही सीआईडी ने गुरूवार को मामले में आठ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को भी 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी लॉकडाउन के बावजूद हमला करने वाली भीड़ में मौजूद थे। इनमें कुछ ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो भी बनाया था, लेकिन आरोपियों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की। वारदात के समय रिकॉर्ड किए गए वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सीआईडी ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान की। इनमें कुछ आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे भी थे। सीआईडी इस मामले में अब तक कुल 186 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 11 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों में 28 बालिग और 9 नाबालिगों को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में 70 अन्य आरोपियों ने जमानत की अर्जी दी है जिस पर सुनवाई 3 नवंबर तक टल गई है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, दंगा करनेे, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की शुरुआती जांच पालघर पुलिस ने की थी लेकिन बाद में इसकी छानबीन सीआईडी को सौंप दी गई। जांच एजेंसी मामले में तीन आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।


क्या है मामला

इसी साल 16 अप्रैल की रात को महंतराम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई से सूरत जा रहे 70 साल के कल्पवृक्षगिरी महाराज, सुशील गिरी (35) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाड़े पर पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने हमला कर दिया था। पुलिस का दावा है कि बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने हमला किया। हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट पीटकर जान ले ली। दोनों साधू जूनागढ़ अखाड़ा के थे। इस वारदात के बाद मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्थानीय पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। कासा पुलिस स्टेशन में तैनात पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था। जबकि सभी 35 पुलिसवालों का तबादला कर दिया गया था।  

    

Created On :   22 Oct 2020 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story