- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Eight more arrested in Palghar Sadhu murder case, Till now 186 arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: पालघर साधु हत्याकांड में आठ और गिरफ्तार, अब तक 186 की हो चुकी है गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर में अप्रैल महीने में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या के मामले की छानबीन कर रही सीआईडी ने गुरूवार को मामले में आठ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को भी 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी लॉकडाउन के बावजूद हमला करने वाली भीड़ में मौजूद थे। इनमें कुछ ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो भी बनाया था, लेकिन आरोपियों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की। वारदात के समय रिकॉर्ड किए गए वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सीआईडी ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान की। इनमें कुछ आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे भी थे। सीआईडी इस मामले में अब तक कुल 186 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 11 नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों में 28 बालिग और 9 नाबालिगों को जमानत मिल चुकी है। इस मामले में 70 अन्य आरोपियों ने जमानत की अर्जी दी है जिस पर सुनवाई 3 नवंबर तक टल गई है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, दंगा करनेे, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की शुरुआती जांच पालघर पुलिस ने की थी लेकिन बाद में इसकी छानबीन सीआईडी को सौंप दी गई। जांच एजेंसी मामले में तीन आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
क्या है मामला
इसी साल 16 अप्रैल की रात को महंतराम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई से सूरत जा रहे 70 साल के कल्पवृक्षगिरी महाराज, सुशील गिरी (35) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाड़े पर पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने हमला कर दिया था। पुलिस का दावा है कि बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने हमला किया। हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट पीटकर जान ले ली। दोनों साधू जूनागढ़ अखाड़ा के थे। इस वारदात के बाद मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्थानीय पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। कासा पुलिस स्टेशन में तैनात पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था। जबकि सभी 35 पुलिसवालों का तबादला कर दिया गया था।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पालघर लिंचिंग : महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, पुलिस पर हुई है कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके
दैनिक भास्कर हिंदी: पालघर हत्याकांड : तीन पुलिसकर्मियों को गवानी पड़ी नौकरी, जबरन सेवानिवृत दो अधिकारी, एक बर्खास्त
दैनिक भास्कर हिंदी: संतों ने उठाई पालघर लिंचिंग मामले की सीबीआई से जांच की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पालघर की एक केमिकल फ्रैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल