- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिले में मां-बेटी सहित आठ नए कोरोना...
जिले में मां-बेटी सहित आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले
आर्थोपेडिक डॉक्टर की कॉंटैक्ट हिस्ट्री से दो और संक्रमित, जिले में 239 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सिम्स की प्रयोग शाला में 8 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या 239 तक पहुंच गई, वहीं सोमवार को 10 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों में पहले से संक्रमित पांढूर्ना के आर्थोपेडिक डॉक्टर और एक स्कूल संचालक की कांटेक्ट हिस्ट्री से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं चौथा पॉजिटिव नागपुर से लौटकर आया था और तब से ही शेल्टर होम में रह रहा था। पांढुर्ना के सुभाष वार्ड में स्थित गायत्री कॉलोनी निवासी एक ही परिवार की एक 55 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। जबकि पिछले सप्ताह इसी परिवार के पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है। महिला और उसकी बेटी को पिता-पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद रामशांति स्कूल में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। नगर के एक आर्थोपेडिक डॉक्टर की कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल पिता पुत्र के नागपुर से लौटने के कारण भी कोरोना होने की संभावना है।
स्कूल संचालक का रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित
परसिया। परासिया के एक संक्रमित स्कूल संचालक का रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। न्यूटन चिखली वार्ड क्रमांक 14 निवासी इस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने इस नए संक्रमित के परिवार के 12 सदस्यों को आइसोलेट किया है। इसके अलावा मोहखेड़ से भी एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिश्तेदारी में गया नागपुर, कोरोना लेकर लौटा
सौंसर के पिपलानारायणवार में चार दिन से क्वारेंटाइन एक ग्रामीण भी संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह संक्रमित पांच दिन पहले रिश्तेदारी में नागपुर गया था। वहां से ही यह कोरोना लेकर लौटा है। हालांकि नागपुर से लौटने के बाद वह सीधा सिविल अस्पताल गया था जहां उसे क्वारेंटाइन कर तीन दिन पहले स्वाव सेंपल भेजा गया था। इस युवक के परिवार के चार लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
10 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, घर भेजा
सोमवार को कोरोना अपडेट में एक अच्छी खबर भी आई है। जांच रिपोर्ट में पूर्व से कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। सोमवार को ही इन 10 ठीक हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देेकर घर भेज दिया गया है।
Created On :   11 Aug 2020 6:13 PM IST