ईआईएल के अधिकारियों ने किया बुटीबोरी फेज-2 का दौरा, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि सर्वेक्षण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि का सर्वेक्षण करने शुक्रवार को इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक विनीत बख्शी ने बुटीबोरी फेज-2 का दौरा किया। दिल्ली से 2 अधिकारी सुबह नागपुर आए। उन्होंने एमआईडीसी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसके बाद उन्होंने एमआईडीसी में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। पानी का स्रोत, समृद्धि महामार्ग से कनेक्टिविटी आदि की जानकारी ली।
विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल के कोषाध्यक्ष नवीन मलेवार ने बताया कि हाल ही में नागपुर में हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस ने एक बैठक लेकर उद्योग मंत्री उदय सामंत और एमआईडीसी के सीईओ डॉ. विपिन शर्मा के साथ हुई बैठक में वेद द्वारा उठाए गए मुद्दों को कार्यान्वित करने पर विचार करने के लिए आदेश दिए। इस बैठक में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए आर्थिक व्यवहार्यता का अध्ययन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की सेवाओं को नियोजित करने का निर्णय लिया गया। ईआईएल अधिकारियों के साथ एमआईडीसी के अधिकारी मेश्राम, वानखेड़े, लोनकर और वेद के नवीन मालेवार, नारायण गुप्ता ने भी दौरे में हिस्सा लिया।
Created On :   11 March 2023 8:24 PM IST