50 फीट उंचे मोबाइल टावर से गिरे अधेड़ की मौत, सनक में चढ़ गया था टावर पर

Elder man died after fall in 50 feet high mobile tower
50 फीट उंचे मोबाइल टावर से गिरे अधेड़ की मौत, सनक में चढ़ गया था टावर पर
50 फीट उंचे मोबाइल टावर से गिरे अधेड़ की मौत, सनक में चढ़ गया था टावर पर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत गहरा नाला में पचास फीट ऊंचे टावर से गिरे अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई,जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा सिंह बस्ती सिंधी कैम्प निवासी राजेन्द्र कोल पुत्र मिठाईलाल 55 वर्ष, 15 अगस्त को सुबह लगभग साढ़े 8 बजे गहरा नाला के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह लगभग 50 फिट ऊपर  जाकर बैठ गया था। यह देखकर किसी ने उसकी बेटी कोमल 18 को सूचित कर दिया। जिसने मौके पर आकर पिता को नीचे आने के लिये मनाने की कोशिश शुरु कर दी। वहीं स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर खबर दे दी। इसीबीच अधेड़ सीढ़ी पकड़कर झूलने लगा और देखते ही देखते जमीन पर आ गिरा। इस घटना में राजेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया। बताया गया है कि टावर की सुरक्षा के इंतजान नहीं थे। चारों तरफ कटीली बाडी का घेरा नहीं बनाया गया था। जिसके चलते बच्चे व असामाजिक तत्व अक्सर टावर पर चढ़ जाते थे।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सेलहना में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि अच्छेलाल कोल पुत्र सुखलाल 27 वर्ष ने गुरुवार रात को कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा लिया। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो किसी ने आवाज लगाई पर जवाब नहीं मिला तब किसी ने झांक कर देखा तो युवक को फंदे पर लटकते पाया। इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई तो किसी ने डायल 100 पर भी सूचना दे दी। लिहाजा पुलिस ने मौके पर जाकर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से उतारा। बताया गया है कि घटना के समय मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी,वह तीन दिन पूर्व ही मायके चली गई थी। 
 

Created On :   17 Aug 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story