- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी की हत्या के बाद बुजुर्ग ने की...
पत्नी की हत्या के बाद बुजुर्ग ने की खुदकशी की कोशिश -धारकुंडी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में सनसनी खेज वारदात

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में आपसी विवाद के दौरान फावड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद बुजुर्ग ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकशी का प्रयास किया,जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय शिवाधार कुशवाहा,अपनी पत्नी कलावती कुशवाहा 65 साल के साथ अहरी में रहता था,जबकि उसके तीनों बेटे परिवार सहित गांव में निवास करते थे। गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा,इसी दौरान बुजुर्ग ने फावड़ा उठाकर महिला के सिर पर हमला कर दिया,जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी लेकिन आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक की उसकी सांसें नहीं थम गईं। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने कमरे में रखी चूहा मार दवा का सेवन कर लिया। इस बीच किसी ग्रामीण ने घटना देखकर परिजनों और पुलिस को सूचित कर दिया तो थाना प्रभारी विक्रम आदर्श दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और महिला का शव एवं बुजुर्ग को आनन-फानन मझगवां अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं बुजुर्ग को सतना रेफर कर दिया,जिसे यहां प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बहरहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवाधार कुशवाहा सतना में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था,लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उसने एक वर्ष पूर्व काम छोड़ दिया और गांव चला गया था। आरोपी अपनी पत्नी के साथ गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर अहरी में कमरा बनाकर रहने लगा था,जबकि परिवार के अन्य लोग बस्ती में ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग बात-बात पर लड़ाई झगड़ा करने लगता था।
एसडीओपी ने की पूछताछ
सोनवर्षा में हत्या की खबर लगने पर चित्रकूट एसडीओपी बीपी सिंह ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल करने के साथ ही आस-पास रहने वाले ग्रामीणों और मृतिका के बेटों से पूछताछ की। इतना ही नहीं हत्या में प्रयुक्त फावड़ा एवं खून के नमूने भी एकत्र कराए। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी जरुरी साक्ष्य संकलित करने के निर्देश भी दिए।
Created On :   4 Sept 2020 3:23 PM IST