- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत,...
हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, बेटा- नातिन जख्मी - गोसलपुर क्षेत्र में हुआ हादसा, आरोपी चालक हाइवा छोड़कर फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती के पास दोपहर सवा एक बजे के करीब बेलगाम भागते हाइवा के चालक ने बाइक सवारों को साइड से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार 80 वर्षीय वृद्ध उछलकर सड़क पर गिरा और हाइवा का चका वृद्ध को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बेटा व नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया। उधर हादसे के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला सूत्रों के अनुसार मुसकुरी निवासी नरेंद्र प्रसाद दुबे उम्र 80 वर्ष अपने बेटे अवनीश दुबे और नातिन आशी उम्र 9 वर्ष के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार के यहाँ पनागर आ रहे थे। बुढ़ागर रामपुर बस्ती के पास हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 3061 का चालक तेज गति से बाइक के पीछे से निकला और कच्चे रास्ते की ओर मुड़ते हुए बाइक को साइड से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की टक्कर लगने से बाइक पर सवार वृद्ध नरेंद्र दुबे हाइवा की ओर गिरे और हाइवा का पिछला चका उनके सिर को कुचलता हुआ निकला गया। वहीं उनका बेटा अवनीश व नातिन दूसरी ओर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और दोनों घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल रवाना किया गया। उधर घटना के बाद हाइवा चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से हाइवा जब्त कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
Created On :   1 Feb 2021 2:11 PM IST