- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मौहारी कटरा में बुजुर्ग की हत्या, 2...
मौहारी कटरा में बुजुर्ग की हत्या, 2 महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत मौहारी कटरा में लाठी-डंडा और पत्थर से हमलाकर बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। टीआई मनोज सोनी के मुताबिक 29 मार्च की सुबह सविता यादव पति रामहित यादव 50 वर्ष अपने बाड़े से बकरियों को बाहर निकाल रही थी, इसी दौरान एक बकरी सड़क की दूसरी तरफ चली गई और रामकृपाल उर्फ मिश्रा कोरी पुत्र स्वर्गीय कताहुर कोरी 65 वर्ष के घर के बाहर बनी पत्थर की अस्थाई दीवार पर सींग मारने लगी जिससे ऊपर के एक-दो पत्थर निकल गए। इस बात से नाराज होकर रामकृपाल ने बकरी को पकड़ लिया और जब सविता उसके घर आई तो जमकर भला-बुरा कहा।
तब किया हमला—-
तब महिला ने वापस जाकर परिजनों को झगड़े की जानकारी दी और बेटों रविनाथ यादव पुत्र रामहित 20 वर्ष नीलेश यादव 26 वर्ष तथा रिंकू यादव पति रमाकांत यादव 30 वर्ष को लेकर फिर से मिश्रा कोरी के घर पहुंच गईं। चारों लोगों ने उस पर लाठी-डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए बुजुर्ग को सड़क पर घसीट लाए। इस बीच हल्ला-गोहार सुनकर बुजुर्ग की पत्नी सुमित्री कोरी, पुत्र रजनीश कोरी और कैलशुआ कोरी बीच-बचाव के लिए दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट से बुजुर्ग के बेहोश हो जाने पर आरोपी भाग निकले। तब किसी ने डायल 100 पर खबर दी तो पुलिस मौके पर गई और घायलों को अमरपाटन अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग समेत उसके बेटे रजनीश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, मगर यहां पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
तब बढ़ाई हत्या की धारा और किया गिरफ्तार
झगड़े के बाद रजनीश की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 व 34 के साथ ही एससी एसटी एक्ट के तहत कायमी की गई, वहीं जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग डायरी प्राप्त होते ही हत्या की धारा 302 बढ़ाते हुए आरोपी सविता यादव, रिंकू यादव, नीलेश यादव और रविनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गांव में तैनात किया गया था पुलिस बल
इससे पूर्व विवाद बढऩे की आशंका को देखते हुए अमरपाटन, ताला, रामपुर बाघेलान और रामनगर से पुलिस बल को मौहारी कटरा भेजा गया तो मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी भी अमरपाटन पहुंच गई थीं। वहीं सोमवार और मंगलवार रात को पुलिस बल गांव में तैनात रखा गया। इस कार्रवाई में एएसआई आशाराम उपाध्याय, उमाशंकर पांडेय, आरपी वर्मा, केपी वर्मा, प्रधान आरक्षक रामजनक तिवारी, आरक्षक रामचरण प्रजापति, नीरज पांडेय और संदीप तिवारी शामिल थे।
Created On :   1 April 2021 5:50 PM IST