बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या

Elderly woman strangled to death
बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
सतना बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत गुडुहुरू में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि रामकली पति स्वर्गीय गंगाराम कुशवाहा 75 वर्ष, की शादी मढिय़ा- बेला में हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। पति की मौत के बाद लगभग 30 साल पहले वह ससुराल छोड़कर मायके में आकर रहने लगी। उसकी छोटी बहन बुटनिया कुशवाहा भी परिवार के साथ यहीं रहती थी, जिसने पति और बच्चों के साथ मिलकर रामकली के लिए दो कमरों का खपरैल वाला घर बनवा दिया था। वृद्धा मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन कर रही थी। हमेशा की तरह बुधवार की रात को वह खाना खाकर कमरे में सो गई, लेकिन गुरूवार सुबह लगभग 7 बजे जब भतीजा गुरुचरण कुशवाहा पानी भरने के लिए घर गया तो दरवाजा बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी वृद्धा बाहर नहीं आई तो वह दूसरे काम के लिए चला गया। 

तब मचा हड़कंप-

तीन घंटे बाद जब वापस आया तब भी रामकली कमरे से नहीं निकली। ऐसे में पीछे की तरफ से दीवार पर चढ़कर पक्के मकान की छत पर गया और वहां से सीढ़ी के रास्ते आंगन में गया तो उसके कमरे का गेट खुला देखकर अंदर पहुंच गया, जहां महिला चारपाई पर मृत हालत में पडी थी। युवक ने फौरन ही परिजनों को खबर देकर एकत्र कर लिया तो डॉयल 100 पर भी सूचना दे दी। लिहाजा पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक परिजनों ने लाश को कमरे से निकालकर आंगन में रख दिया था। परिजनों से पूछताछ और शव की हालत को देखते हुए पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भौतिक साक्ष्य जुटाए और फिर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। महिला के गले पर उंगलियों के निशान नजर आ रहे थे। शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात भी पुष्ट हो गई, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिलने से फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शक की सुई मृतिका के करीबियों पर घूम रही है। कुछ संदेहियों को चिन्हित भी किया गया है। 
 

Created On :   24 Jun 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story