- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जंगली जानवरों के लिए फैलाए करंट के...
जंगली जानवरों के लिए फैलाए करंट के तार में फंसने से गई थी बुजुर्ग की जान

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत मौहरिया गांव के खैरहाई-धार खेत में किसान की मौत ट्रंासफार्मर से उतरे करंट के कारण नहीं बल्कि जानवरों से फसल बचाने के लिए कटिया फंसाकर फैलाए गए तार के संपर्क में आने से हुई थी। पुलिस ने 24 घंटे में इस घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मुन्ना पुत्र जग्गा कोल 59 वर्ष, रविवार की सुबह ट्रांसफार्मर से स्टे वायर में उतरे करंट के संपर्क में आने से मौत की सूचना संतोष पुत्र कुन्नी उर्फ रामप्रताप साकेत 38 वर्ष, के द्वारा डॉयल 100 पर दी गई थी, लेकिन जब मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मृतक के पैरों में जलने के निशान पाए गए, जिससे सूचनाकर्ता पर संदेह गहरा गया।
और तब किया खुलासा ---
तब संतोष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुलासा किया कि उसने खेत की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ट्रांसफार्मर पर कटिया फंसाकर जीआई तार के जरिए करंट फैलाया था। मुन्ना कोल उसी तार में फंस गया जिससे उसकी जान चली गई। बुजुर्ग की मृत्यु होते ही आरोपी ने तार और लकड़ी की खूंटी निकालकर झाडिय़ों में फेंक दी थी। खुद के बचाव के लिए ही आरोपी ने पुलिस को गलत सूचना देकर भ्रमित करने का प्रयास किया, मगर झूठ सामने आ गया। वह रविवार को कार्रवाई के समय मौके पर मौजूद रहा तो अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। आरोपी के बयान के बाद आईपीसी की धारा 304 का अपराध दर्ज कर उसकी निशानदेही पर तार और खूंटी जब्त कराई गई।
Created On :   30 Nov 2021 8:10 PM IST