छह जिला परिषद और पंचायत समितियों के उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान

Election - 63 percent voting in the by-elections of six Zilla Parishads and Panchayat Samitis
छह जिला परिषद और पंचायत समितियों के उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान
Election छह जिला परिषद और पंचायत समितियों के उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, अकोला, वाशिम समेत छह जिला परिषदों की 84 सीटों और उसके तहत आने वाली 38 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर हुए उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को नागपुर, अकोला, वाशिम, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद और उसके अधीन पंचायत समितियों के उपचुनाव के लिए वोट डाले गए। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार नागपुर में 60 प्रतिशत, अकोला में 63 प्रतिशत, वाशिम में 65 प्रतिशत, धुलिया में 60 प्रतिशत, नंदूरबार में 65 प्रतिशत और पालघर में 65 प्रतिशत मिलाकर औसतन 63 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने कहा कि बुधवार को 6 जिलों में जिला परिषद की 84 सीटों और पंचायत समितियों 141 सीटों के उपचुवाव के नतीजें घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जबकि धुलिया में जिला परिषद की एक सीट, धुलिया के शिरपुर पंचायत समितियों की दो सीटों और नंदूरबार के अक्कलकुवा पंचायत समिति की एक सीट पर उपचुनाव निर्विरोध हो चुका है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण रद्द करने के बाद चुनाव आयोग ने 6 जिलों की जिला परिषद की 85 सीटों और पंचायत समितियों की 144 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी।  
 

Created On :   5 Oct 2021 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story