8 अगस्त को शिंदे और ठाकरे गुट अपना-अपना पक्ष रखने तलब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना पर दावा ठोकने की जारी लड़ाई के बीच निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट को अपना पक्ष रखने के लिए 8 अगस्त को आवश्यक दस्तावेजों के साथ तलब किया है। गौरतलब है कि शिंदे गुट ने बीते मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने साथ दो तिहाई से अधिक विधायक और 18 में से 12 सांसद के समर्थन के आधार पर उनके गट को असली शिवसेना की मान्यता देने की मांग की है। वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की और से भी 11 जुलाई को चुनाव आयोग में एक कैविएट दायर कर आयोग से अनुरोध किया है कि पार्टी के दावे और चुनाव चिन्ह की मांग को लेकर शिंदे गुट अगर चुनाव आयोग के पास आते है तो कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी बात को सुना जाए।चुनाव आयोग ने इस मसले को सुलझाने के लिए 8 अगस्त को हियरिंग रखी आई और दोनों गुटों को दोपहर 1 बजे आवश्यक दस्तावेजों को पेश करने के निर्देश दिए है।
Created On :   23 July 2022 3:47 PM IST